Thursday, October 18, 2018

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, जब मैं 14 साल की थी तब निर्देशक ने मेरे साथ की थी छेड़खानी


इस समय इंडिया में  #MeToo कैंपेन काफी जोर शोर से चल रहा है. जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. तभी से एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे है. Metoo अकाउंट पर कई एक्ट्रेस अपनी आप-बीती शेयर कर रही है. इस लिस्ट में अब  एक और बॉलीवुड  और टीवी  एक्ट्रेस शमा सिकंदर का नाम जुड़ गया है. टीवी सीरियल 'यह है मेरी लाइफ' से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली शमा ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआती समस्याओं के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वह 14 साल की थी. तब एक निर्देशक ने मेरी टांग पर हाथ रख दिया था.

उसे मैंने तुरंत ऐसा करने से मना किया तो उसने मुझसे कहा कि यहां कोई नहीं छोड़ेगा तुम्हे चाहे डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर ही क्यों ना हो और तुम इसके बिना तरक्की भी नहीं कर सकती हो. इस घटना के बाद से शमा बहुत सहम और डर गई थी. जब उनसे इंटरव्यू में  आलोक नाथ पर यौन शोषण के आरोपों के बारे में पूछा गया. तब शमा ने कहां कि  यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली बात है. मैंने कभी उनके साथ काम नहीं किया.

लेकिन फिल्मी परदे पर अभिनेत्री और अभिनेता का असली चरित्र नहीं होता है. इस अभिनेत्री  ने कहा कि इंडस्ट्री की हकीकत यही है कि ये लोग आम-सहमति का असल मतलब कुछ और ही समझते हैं. उन्होंने उन सभी अभिनेत्रियों  की तारीफ की जिन्होंने मीटू के तहत अलग-अलग बॉलीवुड स्टार्स पर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें नाना पाटेकर से  संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोक नाथ सहित कई एक्टर्स  मी टू कैंपेन के लपेटे में आ चुके है.

Tuesday, March 13, 2018

अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब, रात भर किया था काम



अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान  ' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन की तबीयत अचानक खराब हो गई है. मुंबई से डॉक्टरों की एक टीम चार्टर प्लेन से जोधपुर पहुंची है.
अमिताभ के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आमिर खान  उनके साथ हैं. मॉर्निंग पांच बजे शूटिंग खत्म करने के बाद अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा  कि वे अस्वथ  महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही  उन्होंने ये भी लिखा कि वे अपने डॉक्टरों की टीम से मिलेंगे और आराम करेंगे.
उम्र के इस पड़ाव भी काम के प्रति उनका जज्‍बा काबिल-ए-तारीफ है। जैसे ही अमिताभ के बीमार होने की खबर मीडिया में आई, लोगो के दिलों पर अपनी अदाकारी से राज  करने वाले देश के लोकप्रिय  कलाकार का हाल जानने के लिए लाखो  फैन्स जोधपुर एयरपोर्ट और होटल के करीब जमा हो थे. 

Tuesday, February 6, 2018

भारत की जीत इतनी आसान नहीं, जाने क्यों ?




भारत और अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच में आकड़ो के अनुसार अफ्रीका का पलड़ा भारीनज़र आता हुआ लेकिन कोहली एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरिज में अफ्रीका का क्लीन स्वीप  करने  की और बढ़ता हुआ आज यदि इंडिया जीतती है तो इतिहास रचा जाना तय है
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा। लगातार 2 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने कभी ऐसी उम्मीद नहीं कि होगी कि उन्हें अपने घर पर लगातार तीसरी हार का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा । दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय दोहरी मार झेल रही है। एक तो उसपर सीरीज में वापसी का दबाव है, तो दूसरा उनके खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेजबान टीम घायल शेर की तरह वार करती है या फिर भारत एक बार फिर से उनका शिकार करने में कामयाब हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत की टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद उनका ये हाल कर देगी। अगर दक्षिण अफ्रीका तीसरा मैच भी हार जाता है तो वो किसी भी कीमत में सीरीज नहीं जीत पाएगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरा मैच करो या मरो का रहने वाला है।
इस समय मेजबान टीम के तीन बड़े खिलाड़ी जो किसी भी मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं घायल हैं। एबी डिविलियर्स पहले तीन वनडे मैचों से पहले ही बाहर हैं, पहले और दूसरे वनडे मैचों में क्रमश: कप्तान फाफ डु प्लेसी और विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक भी चोटिल हो गए जिसके चलते मानसिक रूप से मेजबान अपने आप को थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे होंगे। ये बातें भी भारत के फेवर में जाती हैं जिससे हम ये कह सकते हैं कि भारतीय टीम इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच सकती है।