Tuesday, February 6, 2018

भारत की जीत इतनी आसान नहीं, जाने क्यों ?




भारत और अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे वनडे मैच में आकड़ो के अनुसार अफ्रीका का पलड़ा भारीनज़र आता हुआ लेकिन कोहली एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरिज में अफ्रीका का क्लीन स्वीप  करने  की और बढ़ता हुआ आज यदि इंडिया जीतती है तो इतिहास रचा जाना तय है
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा। लगातार 2 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने कभी ऐसी उम्मीद नहीं कि होगी कि उन्हें अपने घर पर लगातार तीसरी हार का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा । दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय दोहरी मार झेल रही है। एक तो उसपर सीरीज में वापसी का दबाव है, तो दूसरा उनके खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेजबान टीम घायल शेर की तरह वार करती है या फिर भारत एक बार फिर से उनका शिकार करने में कामयाब हो जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत की टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद उनका ये हाल कर देगी। अगर दक्षिण अफ्रीका तीसरा मैच भी हार जाता है तो वो किसी भी कीमत में सीरीज नहीं जीत पाएगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरा मैच करो या मरो का रहने वाला है।
इस समय मेजबान टीम के तीन बड़े खिलाड़ी जो किसी भी मैच को पलटने का माद्दा रखते हैं घायल हैं। एबी डिविलियर्स पहले तीन वनडे मैचों से पहले ही बाहर हैं, पहले और दूसरे वनडे मैचों में क्रमश: कप्तान फाफ डु प्लेसी और विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक भी चोटिल हो गए जिसके चलते मानसिक रूप से मेजबान अपने आप को थोड़ा कमजोर महसूस कर रहे होंगे। ये बातें भी भारत के फेवर में जाती हैं जिससे हम ये कह सकते हैं कि भारतीय टीम इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच सकती है।