Thursday, October 18, 2018

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द, जब मैं 14 साल की थी तब निर्देशक ने मेरे साथ की थी छेड़खानी


इस समय इंडिया में  #MeToo कैंपेन काफी जोर शोर से चल रहा है. जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. तभी से एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे है. Metoo अकाउंट पर कई एक्ट्रेस अपनी आप-बीती शेयर कर रही है. इस लिस्ट में अब  एक और बॉलीवुड  और टीवी  एक्ट्रेस शमा सिकंदर का नाम जुड़ गया है. टीवी सीरियल 'यह है मेरी लाइफ' से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली शमा ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में अपने करियर की शुरुआती समस्याओं के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वह 14 साल की थी. तब एक निर्देशक ने मेरी टांग पर हाथ रख दिया था.

उसे मैंने तुरंत ऐसा करने से मना किया तो उसने मुझसे कहा कि यहां कोई नहीं छोड़ेगा तुम्हे चाहे डायरेक्टर, एक्टर और प्रोड्यूसर ही क्यों ना हो और तुम इसके बिना तरक्की भी नहीं कर सकती हो. इस घटना के बाद से शमा बहुत सहम और डर गई थी. जब उनसे इंटरव्यू में  आलोक नाथ पर यौन शोषण के आरोपों के बारे में पूछा गया. तब शमा ने कहां कि  यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाली बात है. मैंने कभी उनके साथ काम नहीं किया.

लेकिन फिल्मी परदे पर अभिनेत्री और अभिनेता का असली चरित्र नहीं होता है. इस अभिनेत्री  ने कहा कि इंडस्ट्री की हकीकत यही है कि ये लोग आम-सहमति का असल मतलब कुछ और ही समझते हैं. उन्होंने उन सभी अभिनेत्रियों  की तारीफ की जिन्होंने मीटू के तहत अलग-अलग बॉलीवुड स्टार्स पर आरोप लगाए हैं. आपको बता दें नाना पाटेकर से  संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर आलोक नाथ सहित कई एक्टर्स  मी टू कैंपेन के लपेटे में आ चुके है.